Monday, Dec 2 2024 | Time 20:23 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बाउंड्रीवाल के निर्माण के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज

रायसेन, 17 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के रायसेन में आज नगर पालिका की अध्यक्ष के पुत्र और देवर की सर्राफा व्यापारी से बॉउड्रीबाल के निर्माण को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट की गयी, जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी प्रतिभा शर्मा ने बताया की सर्राफा व्यवसायी चंद्रमोहन गोयल की रिपोर्ट पर नपाध्यक्ष सविता सेन के पुत्र ऋषभ सेन, देवर अशोक सेन, मुकेश सेन, जितेंद्र सेन तथा दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर चंद्रमोहन गोयल और उनके पुत्र अंशुल गोयल पर जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, सर्राफा व्यापारी चंद्र मोहन गोयल के घर और नपा अध्यक्ष के मॉल के बीच करीब पांच फीट की जगह है। सर्राफा व्यापारी चंद्र मोहन गोयल न्यायालय के आदेश के बाद इस जगह पर बाउंड्री का निर्माण काम करवा रहा था। इसी दौरान नगर पालिका अध्यक्ष के देवर जीतू सेन, अशोक सेन मौके पर पहुंचे और निर्माण काम रोकने को कहा, जबकि सर्राफा व्यापारी चंद्र मोहन गोयल ने उनको न्यायालय के आदेश का हवाला दिया। इसके बाद सर्राफा व्यापारी और नपा अध्यक्ष के देवर के बीच कहां सुनी हो गयी, जिसके बाद देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गयी। घटना के बाद दोनों ही पक्ष थाने पहुंचे। यहां से पुलिस ने नपाध्यक्ष के देवर और सर्राफा व्यापारी का मेडिकल कराया। कोतवाली पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।
सं बघेल
वार्ता
image