राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jul 14 2024 7:58PM गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत का खुलासा, आरोपी गिरफ्तारसिंगरौली, 14 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत के मामले का आज पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस सूत्रों के अनुसार तेन्दुहा पोड़ी मार्ग पर कल अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। उसकी गोली लगने से मृत्यु हुयी थी। मृतक की पहचान लाले बंसल (23) निवासी ग्राम दुर्दुरा थाना चितंरगी के रूप में हुयी। घटना की जांच के बाद आरोपी अभिषेक पांडेय को चितरंगी के अस्पताल चौराहे के समीप से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।पूछताछ में आरोपी अभिषेक ने बताया कि वह कल अपनी कार से रीवा अपने भाइयों को लाने जा रहा था। उस समय उसके पास 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल थी, जिसके मैगजीन में 8 कारतूस भरे हुए थे। रास्ते में एक पेट्रोल पम्प से लगभग डेढ़ किमी आगे सड़क पर एक लड़का घायल अवस्था में पड़ा था एवं पास में एक लड़का अपनी मोटर साइिकल लेकर खड़ा था। रोड पर पड़े घायल लड़के को रोककर जब वह उसका हाल पूछने गया तो पास में खड़ा लड़का अपनी मोटर साइकिल लेकर भागने लगा। तब उसने उसका पीछा किया तो वह भागने लगा। आरोपी ने बताया कि उसने बाइक से भाग रहे व्यक्ति को डराने के लिए अपनी पिस्टल से हवाई फायर किया और उसे कहा कि रुक जाओ नहीं तो गोली मार दूंगा। जब वह नहीं रुका तो उसने उसकी पीठ में गोली मार दी। इसके बाद भी भागने वाला नहीं रुका और मोटर साइकिल लेकर तेंदुहा की ओर चला गया एवं वह अपनी कार से भाइयों को लेने रीवा चला गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 32 बोर की पिस्टल सहित घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त कर लिया है।बघेलवार्ता