राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jul 14 2024 8:30PM छात्र से गलत हरकत करने के मामले में प्रकरण दर्जग्वालियर, 14 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर के एक निजी स्कूल के छात्र से गलत हरकत करने के मामले में आज प्रकरण दर्ज कराया गया। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि शहर के एक निजी स्कूल में जूनियर छात्र के साथ सीनियर ने गलत हरकत की है। पीड़ित और आरोपी दोनों नाबालिग हैं। स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर बहोड़ापुर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।सं बघेलवार्ता