राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jul 16 2024 7:38PM नर्सिंग घोटाले की एफआईआर दर्ज थाने पहुंचे कांग्रेस नेता, दिया आवेदनभोपाल, 16 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश में कथित नर्सिंग घोटाले पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ आज यहां टी टी नगर थाने पहुंचे और इस मामले को लेकर पुलिस को एक आवेदन दिया।श्री पटवारी और श्री सिंघार ने नर्सिंग घोटाले को लेकर आरोप लगाया है कि विगत कई वर्षों से प्रदेश में नर्सिंग घोटाला चल रहा है, जिसमें तत्कालीन शिक्षा चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग पूरी तरह से संलिप्त हैं। कांग्रेस नेताओं ने श्री सारंग के विरूद्व एफआईआर दर्ज करने टी टी नगर थाने में आवेदन दिया। पुलिस द्वारा आवेदन लेकर जांच करने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में हुये नर्सिंग घोटाले के आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार उन्हें संरक्षित करने का प्रयास कर रही है। नर्सिंग घोटाला प्रदेश के युवाओं और डाक्टरी की पढ़ाई कर रहे छात्रों के साथ बड़ा घोटाला है, जिससे उनका भविष्य चौपट हुआ है। यदि इस घोटाले में शामिल तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग एवं घोटाले में शामिल दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस सड़क से सदन तक इस मुद्दे को फिर से उठायेगी और पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आगामी दिनों में बड़ा आदोलन किया जायेगा।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, विधायक आरिफ मसूद, विधायक आतिफ अकील, विधायक अभय मिश्रा, विधायक राजेन्द्र भारती, विधायक सोहन बाल्मिकी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।बघेलवार्ता