राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jul 16 2024 7:53PM अमरवाड़ा की जीत जनता एवं लोकतंत्र की जीत है: यादवछिंदवाड़ा, 16 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा की जीत जनता की जीत है, लोकतंत्र की जीत है।डॉ यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज जिले के अमरवाड़ा में रोड शो कर आभार सभा को संबोधित किया एवं 127 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। आभार सभा को संबोधित करते हुए डॉ यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले लोग कह रहे थे कि ये इनका गढ़ है, उनका गढ़ है। हमने कहा था ये किसी का गढ़ नहीं, सब गड़बड़ है। छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा की जीत के साथ जनता-जनार्दन ने इसे सही साबित कर दिया है। इसके लिए जनता का अभिनंदन और बधायी।मुख्यमंत्री ने कहा कि छिंदवाड़ा में कांग्रेस का जमाना पारिवारिक राजपाट का जमाना था। ये लोग चुनाव लड़ते थे और जीतकर उड़ जाते थे। लेकिन इस चुनाव में जनता ने बड़ा झपट्टा मारा और लाखों वोटों से फैसला करके उन लोगों का हिसाब चुकता कर दिया, जो दशकों से छिंदवाड़ा के नाम पर लाभ ले रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा को डबल इंजन सरकारों के कामकाज के आधार पर सफलता मिली है और पूरी जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आकर खड़ी हो गयी।डॉ यादव ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार छिंदवाड़ा का स्थानीय बेटा सांसद बना है और कमलेश शाह आपके विधायक बने हैं। चुनाव के दौरान भ्रम फैलाने वालों और दुष्प्रचार करने वालों को अब कुछ समझ नहीं आ रहा है, जनता उन्हें सड़क पर ले आयी है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान हमने जो वादे किए थे, आप सभी को ये भरोसा दिलाता हूं कि उनमें से कोई वादा, कोई आश्वासन अधूरा नहीं रहेगा। आज भी हमने 127 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास किया है और आपकी अन्य मांगें भी पूरी करेंगे।उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश का मोरमुकुट है। यह नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर है। वे जनता को आश्वस्त करते हैं कि यहां खेतों की हरियाली कम नहीं होने देंगे, हर खेत तक पानी पहुंचाएंगे। जिन लोगों को बांध का मुआवजा नहीं मिला है, उन्हें मुआवजा देंगे। हमारी सरकार गरीबों की सरकार है और उनके जीवन में खुशियां लाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे। बहन बेटियों की कोई योजना बंद नहीं होगी तथा सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से उनकी बेहतरी के प्रयास करेंगे। युवाओं के लिए हमारी सरकार 2 लाख नई नौकरियां देने वाली है। इसके अलावा जो युवा परीक्षाओं की कोचिंग करना चाहते हैं, उनकी फीस, रहने की व्यवस्था सरकार करेगी। जिन आदिवासी भाइयों के पास पक्के मकान नहीं हैं, उन्हें पक्के मकान दिए जायेंगे। सीएम आवास योजना की किश्ते जो लोग नहीं भर पाए हैं, उनकी किश्तें भी सरकार भरेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना में अब प्रदेश के तीर्थस्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के समय ही कहा था कि छिंदवाड़ा अगर किसी का गढ़ है तो प्रधानमंत्री श्री मोदी की गरीब कल्याण की योजनाओं के हितग्राहियों का गढ़ है। लोकसभा चुनाव में हर बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत और परिश्रम से ऐतिहासिक विजय मिली है। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भी कार्यकर्ताओं ने हर बूथ पर चुनाव लड़ा। भाजपा की संगठन शक्ति और प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र और मुख्यमंत्री डॉ यादव की मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के गरीब कल्याण के कार्यों से उपचुनाव में भाजपा को विजय मिली है। उपचुनाव में मिली विजय अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के जनता की भाजपा के प्रति विश्वास की जीत है।श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और भाजपा की डबल इंजन सरकार अब छिंदवाड़ा का विकास करेगी। विकास की बातें करने वालों ने छिंदवाड़ा का कोई विकास नहीं किया था। भाजपा और भाजपा सरकार छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा के विकास के लिए संकल्पित है। इस क्षेत्र के विकास में भाजपा विधायक कमलेश शाह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। चुनाव के समय भाजपा ने जो कहा, वह भाजपा सरकार कर रही है। आज ही मुख्यमंत्री अमरवाड़ा में 127 करोड़ के विकास कार्यां की सौगात देते हुए भूमिपूजन-शिलान्यास किया है।मुख्यमंत्री डॉ यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने अमरवाड़ा में सकरवाड़ा चौराहे से होटल तुलसा तक रोड-शो कर अमरवाड़ा उपचुनाव में मिली भाजपा को जीत पर जनता का आभार व्यक्त किया। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने जनता का अभिवादन किया और कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए जनता का आभार जताया। रोड-शो में हजारों की संख्या में उमड़े जनसैलाब ने सड़क के दोनों किनारे खड़े होकर पुष्प-वर्षा करते हुए रोड-शो का स्वागत किया। रोड-शो में भाजपा विधायक कमलेश शाह ने भी जनता का आभार जताया है।डॉ यादव, श्री शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद ने अमरवाड़ा विधानसभा के शक्ति केंद्र के संयोजकों और प्रभारियों की बैठक को संबोधित किया। नेताओं ने अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहा कि बूथ स्तर पर अथक परिश्रम व मेहनत से ही चुनाव में विजय मिली है। शक्ति केंद्र की बैठक में पार्टी संगठन को और मजबूत बनाने के साथ पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गयी।इस अवसर पर प्रदेश शासन की मंत्री संपतिया उइके, सांसद विवेक बंटी साहू, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, महापौर विक्रम अहाके, अमरवाड़ा विधानसभा के सह प्रभारी व विधायक हेमंत खंडेलवाल, जिला प्रभारी संतोष पारिक सहित पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।बघेलवार्ता