राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jul 17 2024 9:03PM धमतरी में आग में झुलसी युवती की मौतधमतरी 17 जुलाई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक युवती आग में बुरी तरह से झुलस गई जिसकी बाद में मौत हो गयी।परिजनों ने घायल युवती (20) को गंभीर हालत में नगरी सिविल अस्पताल पहुंचाया,जहां से डॉक्टरों ने उसे धमतरी और फिर धमतरी से रायपुर रेफर कर दिया। इस दौरान युवती ने कुरूद के पास दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला नगरी थाना इलाके की फरसियां गांव की बताई जा रही है,जहां संगीता प्रजापति अपने घर में बुधवार सुबह तकरीबन सात बजे झुलस गई। युवती को गम्भीर हालत में नगरी अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां से उसे धमतरी रेफर किया गया जहां युवती की हालत को देखते हुए डॉक्टरों उन्हें रायपुर रेफर कर दिया। तभी रायपुर ले जाने के दौरान कुरूद के पास उसकी मौत हो गई। यह मामला हत्या या हादसा से जुड़ा है या फिर आत्मदाह है ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिरहाल पीएम रिपोर्ट आने और पुलिस जांच के बाद ही युवती के मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा।सं.संजयवार्ता