Saturday, Sep 14 2024 | Time 09:29 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


झेलम के स्लीपर कोच के ब्रेक जाम, धुआं चिंगारी निकली, मचा हडकंप

ग्वालियर, 22 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर और झांसी के बीच आज दोपहर झेलम एक्सप्रेस की एक बोगी के ब्रेक जाम होने से उसमे चिंगारी निकलने लगी। यह चिंगारी आग पकड़ती उससे पहले ही ट्रेन स्टाफ ने ट्रेन को रूकवाकर अग्निशमन यंत्र से उस पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर से झांसी की ओर जा रही झेलम एक्सप्रेस 11078 अप जैसे ही सिथौली संदलपुर के बीच पहुंची तो उसकी स्लीपर एस टू बोगी के पहिये के ब्रेक ब्लाक जाम होने से उसमे चिंगारी और धुआं निकलन लगा। इसकी जानकारी कुछ यात्रियों ने ट्रेन स्टाफ को दी जिसके बाद तत्काल झेलम एक्सप्रेस को 1200/ 13-15 किलोमीटर खंड पर रोका गया और अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया। इससे आग नहीं लग सकी और बड़ी घटना टल गई।
रेलवे झांसी के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन ड्राइवर और गार्ड की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और ट्रेन 15 मिनट बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई।
सं नाग
वार्ता
image