राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jul 30 2024 7:31PM रेलवे ने किया छह ट्रेनों की अवधि में विस्तारभोपाल, 30 जुलाई (वार्ता) रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए छह ट्रेनों की अवधि में विस्तार किया है।पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यात्री भार क्लियर करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए भोपाल रेल मंडल के बीना, गंजबासोदा, विदिशा एवं संत हिरदाराम नगर से होकर गुजरने वाली चार विशेष गाड़ियों की अवधि को बढ़ाया है। जबकि भोपाल रेल मंडल के भोपाल, इटारसी, हरदा से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 04715/04716 बीकानेर-साईनगर शिर्डी- बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस के दोनों दिशाओं में 5-5 फेरे बढ़ाए गए हैं।उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 09321 डॉ अम्बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) की सेवा 30 नवबंर तक बढ़ाई गई है। गाड़ी संख्या 09322 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा- डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) की सेवा 01 दिसंबर तक बढ़ाई गई है। गाड़ी संख्या 09493 अहमदाबाद-पटना (साप्ताहिक) की सेवा 25 अगस्त तक बढ़ाई गई है। गाड़ी संख्या 09494 पटना- अहमदाबाद (साप्ताहिक) की सेवा 27 अगस्त तक बढ़ाई गई है।इसीतरह 04715/04716 बीकानेर-साईनगर शिर्डी-बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बीकानेर से 27 जुलाई तक संचालित होनी थी। अब इसे 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। वापसी में यह स्पेशल ट्रेन साईनगर शिर्डी से 28 जुलाई तक संचालित होनी थी, जिसे 01 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।विश्वकर्मावार्ता