Saturday, Sep 14 2024 | Time 10:44 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


राम माधव अब नक्सल समस्या के समाधान के लिए महती भूमिका निभा रहे

जगदलपुर, 30 जुलाई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर के चित्रकोट में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राम माधव की अगुवाई में 26 से 28 जुलाई तक ‘यंग थिंकर’ का सम्मेलन हुआ। श्री राम माधव अब नक्सल समस्या के समाधान के लिए महती भूमिका निभा रहे हैं।
श्री राम माधव के संबंध में हालांकि भाजपा या संघ से कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं। इस आयोजन में श्री राम माधव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह कार्यवाह अतुल लिमये, आरएसएस के प्रांत प्रचारक अभयराम सहित देश भर के 90 से अधिक युवा चिंतक शामिल हुए थे।
आयोजकों ने स्थानीय लोगों और मीडिया से दूरी बनाई हुई थी। कुछ खास लोगों में प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी, वन मंत्री केदार कश्यप के साथ ही वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशानिक अधिकारी ही इस आयोजन में शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक आयोजन में शामिल युवा विचारकों ने नक्सलवाद को लेकर चल रही पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अपनाये जा रहे उपायों पर चर्चा की।
सं.संजय
वार्ता
image