राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jul 30 2024 8:54PM बीजापुर में नक्सलियों के ठिकाने से 10 किलो आईईडी बरामदबीजापुर 30 जुलाई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाया 10 किलो का शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद कर उसे बीडीएस बीजापुर की टीम ने निष्क्रिय कर दिया। कुटरू डीआरजी व बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा डी-माइनिंग के दौरान कुटरू बेदरे मार्ग पर पाईप वाले पुल पर नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया 10 किलो का आईईडी बरामद कर उसे बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा सतर्कता पूर्वक मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया। पुलिस के मुताबिक आईईडी कमांड स्विच सिस्टम से लगाया गया था। सुरक्षा बलों की सतर्कता व सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई।सं.संजयवार्ता