राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Aug 2 2024 3:23PM दुर्ग में डीपीएस स्कूल के सामने अभिभावकों का प्रदर्शनदुर्ग 02 अगस्त (वार्ता) छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की इस्पात नगरी भिलाई के रिसाली स्थिति दिल्ली पब्लिक स्कूल पर अभिभावकों ने एक 12 साल की बच्ची के साथ स्कूल में यौन शोषण का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि स्कूल के टीचर पर बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है, जिसके बाद से शुक्रवार सुबह स्कूल के सामने प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने कार्रवाई करने के बजाय मामले को दबा दिया है। इसी मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन और पालकों के बीच बैठक चल रही है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि घटना को दबाया जा रहा है। घटना के 27 दिन बाद भी पुलिस ने भी इस मामले में कार्रवाई नहीं की।सं.संजयवार्ता