राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Aug 3 2024 4:23PM कांवड़िये की करंट लगने से मौतमुरैना, 03 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में उत्तरप्रदेश के सोरों से कांवड़ में गंगाजल भरकर लौट रहे एक कांवड़िये की बिजली के खंभे के संपर्क में आने से करंट लगने से मौत हो गई।बागचीनी पुलिस सूत्रों के अनुसार हरज्ञानपुरा निवासी पुरम कुशवाह कांवड़ लेकर बीती रात आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम सिकरौदा के समीप साथी कांवड़ियों के साथ कांवड़ की संध्या वंदन कर रहा था। इसी दौरान पुरम कुशवाह सड़क किनारे लगे बिजली के पोल के संपर्क में आ गया और उसकी मौत हो गई।पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।सं गरिमावार्ता