Monday, Sep 9 2024 | Time 14:07 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बीएसएनएल पीछे नहीं 4जी व 5जी नेटवर्क शीघ्रः सिंधिया

ग्वालियर, 03 अगस्त (वार्ता) केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि भारत संचार निगम लिमिटेड अब किसी भी निजी टेलीकाम कंपनी से पीछे नहीं रहेगा, बल्कि अब स्वयं का 4जी नेटवर्क और उसके बाद 5जी नेटवर्क का भी देश में प्रचालन करेगा।
श्री सिंधिया ने आज पत्रकारों से बाचतीत में कहा कि बीएसएनएल पर सभी का भरोसा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्पष्ट कहना है कि बीएसएनएल स्वदेशी नेटवर्क से ही 4जी का क्रियान्वयन करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का संकल्प है कि देश में अगर 4जी नेटवर्क का सरकारी दूरसंचार कंपनी द्वारा क्रियान्वयन करना है तो हम विदेशी कंपनी का इक्विपमेंट नहीं करेंगे। भारत अपना खुद का 4जी स्टेप बनायेगा। भारत अपनी टेक्नोलोजी खुद बनायेगा। उसी के आधार पर लोगों का 4जी नेटवर्क देंगे। डेढ साल में भारत दुनिया में 5वां देश है, जिसके पास खुद का 4जी नेटवर्क है। उन्होंने कहा कि अब यह पूरी तरह तैयार है। आज उसका टेस्टिंग हो गया है। देश के चारों कोनों में नेटवर्क लग चुके हैं। अब टावर लगाने का काम शुरू हो चुका है। अक्टूबर महीने तक 80 हजार टावर लग जाएंगे। मार्च 2025 तक 20 हजार टावर लग जायेंगे। यानी एक लाख टावर अगले साल तक लग जायेंगे। इससे अगले साल तक बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क मिलने लगेगा। इसी के आधार पर 5जी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सिंधिया ने कहा कि बीएसएनएल के उपभोक्ता भी लगातार बढ़ रहे है और उपभोक्ता का विश्वास भी बना हुआ हैं।
सं नाग
वार्ता
image