राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Aug 4 2024 10:46AM मूंग उपार्जन में अनियमितता पर तीन समितियां ब्लैक लिस्टेड, दो को नोटिससागर, 04 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर जिले में मूंग उपार्जन में अनियमितता बरतने के आरोप में तीन समितियों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। वहीं दो समितियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार उपार्जन केन्द्र प्रभारी द्वारा उपार्जन नीति में जारी दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने के आधार पर कलेक्टर दीपक आर्य के आदेशानुसार प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बैलढाना, महाराजपुर और बरखेड़ी सड़क को आगामी उपार्जन कार्य के लिए पांच वर्षो के लिए ब्लैक लिस्ट किया गया है। वहीं, जिले में विपणन वर्ष 2024-25 में ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन खरीदी कार्य में अनियमितता के आधार पर प्राथमिक साख सहकारी समिति चितौरा एवं सहजपुरी बुजुर्ग को कारण बताओ नोटिस दिया गया।मूंग उपार्जन खरीदी केंद्र पर निरीक्षण किया गया। सर्वेयर द्वारा बार बार निर्देशित करने के बाद भी समिति द्वारा उपार्जन नीति के विरूद्व उपार्जन का कार्य जैसी अनेक अनियमितताएं पायी गयी। प्राथमिक साख सहकारी समिति चितौरा के मुकेश कुमार मिश्रा, ऑपरेटर बृजेन्द्र सिंह एवं प्राथमिक साख सहकारी समिति सहजपुरी बुजुर्ग के नरेंद्र विश्वकर्मा, ऑपरेटर नरान अहिरवार को उपार्जन केन्द्र को तत्काल प्रभाव से बंद करने, समिति को आगामी वर्षों में उपार्जन कार्य हेतु प्रतिबंधित करने एवं अमानक स्कंध की खरीदी करने पर एफआईआर दर्ज कराने संबंध में कारण बताओ नोटिस दिया गया साथ ही तीन दिवस में उक्त नोटिस का जबाव देने तथा अन्यथा की स्थिति में एक पक्षीय वैधानिक अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का आदेश दिया गया है।सं बघेलवार्ता