Monday, Sep 9 2024 | Time 14:10 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सागर में झमाझम बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलभराव के बने हालात

सागर, 04 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के कई हिस्सो के साथ साथ सागर जिले में भी मानसून के मेहरबान होने से झमाझम बारिश का दौर जारी है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले मे चार इंच से अधिक औसत बारिश दर्ज की गयी। इसके चलते शहर के अनेक स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गयी है।
जिले के गढाकोटा में पिछले चौबीस घंटे मे लगभग आठ इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। आज भी बारिश का दौर रूक रूक कर जारी है। मूसलाधार बारिश से जन जीवन भी प्रभावित हुआ और शहर के अधिकांश हिस्सों मे जलभराव के हालात बन रहे है।
भू अभिलेख कार्यालय के अनुसार सागर 113.4 मिमी, खुरई 135.2 मिमी, बीना 106.2 मिमी, गढाकोटा 190.8 मिमी, रहली 140 मिमी, देवरी 144.9 मिमी, केसली 139 मिमी, जैसीनगर 95 मिमी, राहतगढ 45 मिमी, मालथौन 75 मिमी, शाहगढ 32 मिमी, बंडा 95 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिले की सामान्य वर्षा 1230.5 मिमी है। बीना में तो अब तक 40 इंच से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है, तो वही सागर और खुरई चालीस इंच के करीब पहुंच गए हैं। सावन की झडी लगने से शहर के अधिकांश क्षेत्रों मे जलभराव के हालात बन गए है।
शहर के शिवाजी नगर वार्ड के वैशाली नगर में तो सड़क पर दो फुट पानी भर गया है। वहीं निचले इलाकों की स्थितियां और गंभीर बताई जा रही है। नदी नाले उफान पर होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क टूट रहा है।
सं बघेल
वार्ता
image