राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Aug 4 2024 2:11PM चारपाई के सहारे 10 किमी पैदल चल कर एम्बुलेंस तक पहुंचाया मरीजसुकमा, 04 अगस्त (वार्ता) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में लगतार बारिश से नदी नाले उफान पर है। वहीं अंदरूनी इलाके के ग्रामीणों का बुरा हाल है। ऐसे में ग्रामीणों ने 10 किलोमीटर पैदल चल मरीज को चारपाई के मदद से नाला पार कराया तब जाकर एंबुलेंस के जरिए बीमार मरीज को दोरनापाल अस्पताल में भर्ती कराया जा सका। बताया जाता है कि नक्सल प्रभावित पालामड़गु गांव में एक ग्रामीण 28 वर्षीय मड़कम पोदीया को उल्टी दस्त से तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल पहुंचाना था लेकिन रास्ते में पड़ने वाला नाला भर जाने की वजह से एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई। इसके बाद एंबुलेंस के पायलट शेख अकबर ने ग्रामीणों तक खबर भिजवाई फिर ग्रामीणों ने 10 किलोमीटर पैदल चल मरीज को चारपाई के मदद से नाला पार कराया तब जाकर एंबुलेंस के जरिए बीमार मरीज को दोरनापाल अस्पताल लाया जा सका।गौरतलब है कि पालामडगू नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से आज तक रास्ते में पड़ने वाले नाले में पुल का निर्माण नहीं हो पाया है।ग्रमीणों ने बताया कि कई दफा इस पुल का टेंडर भी निकल गया लेकिन यहां नक्सली दहशत की वजह से काम नहीं हो पाया। पुल के अलावा इस रास्ते में सड़क भी नहीं है जिस वजह से इन इलाकों को पहुंच विहीन माना जाता है। बारिश के दिनों में यहां जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो जाता है क्योंकि नदी नाले उफान पर होते हैं। इस वजह से रोजमर्रा की जरूरत के लिए जब ग्रामीणों को इस पर आना होता है तो जान भी जोखिम में डालना पड़ता है। सुकमा जिले नक्सली दहशत के कारण आज तक कई इलाकों में सड़क नही पहुँची है जिस कारण अंदरूनी इलाके में बरसात के दिनों में ग्रमीणों की कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।