राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Aug 5 2024 6:49PM गोली और तलवार से युवक को घायल करने के मामले तीन आरोपी गिरफ्तारविदिशा, 05 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के विदिशा में पुलिस ने भोपाल स्थित एक अपार्टमेंट में गोली और तलवार मारकर एक युवक को घायल करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शालीमार अपार्टमेंट में तीन और चार जुलाई की दरम्यानी रात कुल सात आरोपियों द्वारा प्रॉपर्टी डीलर को पुरानी रंजिश और अन्य कारणो के चलते हत्या करने का प्रयास किया गया था और उसके ऊपर गोली भी चलाई गई थी साथ ही तलवार से सिर पर भी हमला किया गया था। सात आरोपियों में से तीन आरोपी यहाँ आकर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में जाकर छुप गए।पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना कल पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों के पास से रिवाल्वर कारतूस और चाकू बरामद हुए हैं। उनके खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट और नए कानून के तहत संगठित अपराध को घठित करने की धारा 111 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यहां की कार्रवाई पूरी होने के बाद तीनों आरोपियों भोपाल पुलिस के सुपुर्द किए जाएंगे।सं नागवार्ता