राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Aug 26 2024 6:43PM छत्तीसगढ़ के बालोद में सरपंच की हत्याबालोद, 26 अगस्त (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक सरपंच की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात व्यक्ति ने रविवार देर रात इस घटना को अंजाम दिया है। यह घटना डौंडी लोहारा थाना क्षेत्र की है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। सरपंच की लाश उसके दोस्त पोस्टमैन रामजी प्रजापति के घर के बेडरूम में मिली है, घटना के बाद पोस्टमैन अपने घर में ही मौजूद था। पुलिस ने पोस्टमैन रामजी प्रजापति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। सं. अभय वार्ता