Friday, Oct 11 2024 | Time 17:30 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


चारपाई के सहारे उफनती नदी पार कर गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल

जगदलपुर, 26 अगस्त (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के संवेदनशील इलाके में एक ऐसा हैरतअंगेज मामला सामने आया है जहां एक गर्भवती महिला को उसके परिवार वाले उफनती नदी के बीच चारपाई पर लाद कर अस्पताल पहुंचाया।
ग्राम के प्रमुख बुदरू मंडावी ने बताया कि गंगालुर थाने के रेटी और कामकानार गांव बीच नदी में स्थित है। जहां कामानार की महिला रैनी मंडावी को प्रसव के लिए अस्पताल पहुंचाना था। परिजनों ने मदद के लिए स्वास्थ्य विभाग में फोन भी किया परंतु किसी कारणवश बचाव दल समय पर नहीं पहुंच पाया। महिला प्रसव पीड़ा से विचलित थी बाद में महिला के पति व उनके परिवार वाले गर्भवती महिला को सोमवार को चारपाई में लाद कर नदी पार कराया और उसे नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम रेडी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
इस इलाके में बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं। महिला के पति सोना राम मंडावी ने बताया कि उसकी पत्नि रैना अभी स्वस्थ है।
सं.संजय
करीम
More News
मुर्मु दो दिवसीय दौरे पर 25 को आएंगी रायपुर

मुर्मु दो दिवसीय दौरे पर 25 को आएंगी रायपुर

11 Oct 2024 | 4:28 PM

रायपुर 11 अक्टूबर (वार्ता) राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के छत्तीसगढ़ के 25 और 26 अक्टूबर को दो दिवसीय प्रवास के मद्देनजर अधिकारियों को सभी तैयारियां निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

see more..
image