Friday, Oct 11 2024 | Time 17:51 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जगदलपुर में दो बच्चों की डबरी में डूबने से मौत

जगदलपुर 26 अगस्त (वार्ता) छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के भानपुरी थाना क्षेत्र के पिपलावांड गांव में सोमवार को दो बच्चों की डबरी में डूबने से मौत हो गई।
घटना उस समय हुई जब माँ अपने बच्चों के साथ नल से पानी भरने गई थी। बच्चे खेलते-खेलते डबरी के पास पहुंच गए और जब माँ ने उन्हें आसपास नहीं देखा, तो उसने उन्हें आवाज लगानी शुरू की। बच्चों को ढूंढने के लिए गाँव के लोग एकत्र हो गए और काफी खोजबीन के बाद अचानक डबरी में दोनों बच्चों के शव तैरते हुए दिखाई दिए।
ग्रामीणों बच्चों को डबरी से निकलकर स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
सं.संजय
वार्ता
image