राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Aug 26 2024 6:43PM बलरामपुर में बुजुर्ग महिला की जिंदा जलने से मौतबलरामपुर 26 अगस्त (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के पिपराही गांव में एक बुजुर्ग महिला की घर में जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला अपने घर में अकेली खाट पर सो रही थी, तभी आग लगने से यह घटना घटी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। यह मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र का है। बलरामपुर थाना अंतर्गत संतोषी नगर पिपराही ग्राम निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला पुष्पा मंडल अकेली रविवार की रात घर में अकेली सो रही थी। आज सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने घर से धुआं निकलते देख तब दरवाजा तोड़ा,धर के अंदर घुसे तो देखा कि बुजुर्ग महिला का शव पूरी तरह से जलकर खाट के नीचे पड़ा हुआ था। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब महिला खाट के नीचे दियाबत्ती जलाकर सोई थी। फिलहाल, आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। सं.संजयवार्ता