Friday, Oct 4 2024 | Time 16:27 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


एक कार ने 12 बाइकों को मारी टक्कर, सांसद नाग का काफिला बाल-बाल बचा

कांकेर 26 अगस्त (वार्ता) छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में एक अनियंत्रित कार ने एक के बाद एक 12 गाड़ियों को टक्कर मार दी और डिवाइडर पर चढ़ गई। इन गाड़ियों के पास खड़े पांच लोग चपेट में आकर घायल हो गये। इस दौरान सांसद भोजराज नाग का काफिला भी वहां मौजूद था। उनका काफिला चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। भानुप्रतापपुर पुलिस ने मौके पर जमाभीड़ को नियंत्रित करते हुए वाहन चालक को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला रविवार देर शाम भानुप्रतापपुर शहर के मुख्य चौक का है। यहां एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़ी 12 बाइकों को ठोकर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई।
इस बीच कांकेर सांसद भोजराज नाग का काफिला भी गुजर रहा था। वे भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ की ओर जा रहे थे। एक कार रॉन्ग साइड से ओवर टेक करते आई ओर बाइक सहित राहगीरों को चपेट में ले लिया। हादसे में चपेट में आनेसे पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। भानुप्रतापपुर पुलिस ने मौके पर जमा भीड़ को नियंत्रित करते हुए वाहन चालक को हिरासत में लिया है।
सं.संजय
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री कल किसानों के खाते में जारी करेंगे किसान निधि की 18वीं किश्त : शिवराज

प्रधानमंत्री कल किसानों के खाते में जारी करेंगे किसान निधि की 18वीं किश्त : शिवराज

04 Oct 2024 | 3:27 PM

भोपाल, 04 अक्टूबर (वार्ता) केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल देश भर के किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किश्त जारी करेंगे।

see more..
image