राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Aug 30 2024 9:43PM प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी छतरपुर निलंबितसागर, 30 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर संभागायुक्त डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत ने छतरपुर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एम के कोटार्य के द्वारा वित्तीय अनियमितताएं एवं नियम के विरुद्ध आहरण स्वीकृति जैसी अन्य अनियमितता में दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार एम के कोटार्य के विरूद्ध प्रेषित शिकायतों की जांच संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा, सागर संभाग सागर तथा संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग सागर से कराई जाकर संयुक्त जांच प्रतिवेदन प्राप्त किया गया था। संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा के द्वारा प्रेषित जांच प्रतिवेदन अनुसार श्री कोटार्य को वर्ष 2023-24 के प्रश्नपत्रों की प्रिंटिंग में वित्तीय अनियमितता, नियम विरुद्ध प्रश्नपत्र वितरण, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लवकुशनगर के कार्यकाल के दौरान देवीदीन अहिरवार सहायक शिक्षक खैराकसार के जीपीफए खाते से नियम विरुद्ध राशि आहरण स्वीकृति सहित अन्य अनियमितता बरतने दोषी पाया गया है।श्री कोटार्य का उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही, अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता का द्योतक होकर म.प्र. सिविल सेवा के नियम 3 का उल्लंघन है। एम के कोटार्य, म प्र सिविल सेवा नियम के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।बघेलवार्ता