राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Sep 5 2024 3:01PM भालू के हमले में वृद्ध महिला घायलअनूपपुर, 05 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के डोलानगर में भालू के हमले में एक वृद्ध महिला घायल हो गयी। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार कोतमा तहसील क्षेत्र के डोलानगर में कल रात हुयी इस घटना के बाद महिला कौशल्या यादव (76) को इलाज के लिए यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला और उसके परिजनों का कहना है कि देर रात दो भालू घर में घुस आए और महिला पर हमला कर दिया। वृद्ध महिला के शोर मचाने पर परिजन और पास पड़ोस के लोग आए और महिला को बचाया। भीड़ एकत्रित होने पर भालू जंगल की ओर भाग निकले। सूत्रों ने कहा कि महिला का इलाज जारी है। इस मामले की पड़ताल की जा रही है। सं प्रशांतवार्ता