Friday, Oct 11 2024 | Time 17:31 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पहाड़ों में लगातार वर्षा से हरिद्वार में जलस्तर में वृद्धि, प्रशासन सतर्क

हरिद्वार 14 सितंबर (वार्ता) उत्तराखंड में पहाड़ों में लगातार हो रही वर्षा के कारण हरिद्वार में शनिवार की सुबह जलस्तर में काफी बढ़ोतरी देखी गई जो की चेतावनी स्तर को पार कर खतरे के निशान के नजदीक पहुंच गई थी। कुछ घंटे बाद हालांकि स्थिति सामान्य हुई और जलस्तर में कमी दर्ज की गई ।
पहाड़ों में हो रही लगातार वर्षा के कारण जिला प्रशासन व सिंचाई विभाग पहले से ही ‘अलर्ट’ मोड पर है।
सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विकास त्यागी का कहना है कि पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही वर्षा से सुबह जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई थी परंतु अब स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग टिहरी डैम से छोड़े जाने वाले जल की लगातार मॉनिटरिंग भी कर रहा है और वहां से सूचना प्राप्त करके निचले इलाकों में बनी बढ़ चौकिया को भी सतर्क कर दिया गया है। इसके साथ ही नदी तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं।
श्री त्यागी ने कहा कि जल स्तर बढ़ने से गंगा में अधिक बालू आने के कारण गंगा नहर में पानी की निकासी भीमगौडा बैराज से कम कर दी गई है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष बैराज का गेट टूटने के बाद आठ नए गेट लगा दिए गए और भीमगौडा बैराज पूर्णत सुरक्षित और पूरी स्थिति नियंत्रण में है।
सं.संजय
वार्ता
More News
मुर्मु दो दिवसीय दौरे पर 25 को आएंगी रायपुर

मुर्मु दो दिवसीय दौरे पर 25 को आएंगी रायपुर

11 Oct 2024 | 4:28 PM

रायपुर 11 अक्टूबर (वार्ता) राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के छत्तीसगढ़ के 25 और 26 अक्टूबर को दो दिवसीय प्रवास के मद्देनजर अधिकारियों को सभी तैयारियां निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

see more..
image