राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Sep 14 2024 10:50PM जगदलपुर की महापौर साहू ने पार्षद राजेश पर लगाया बदतमीजी करने का आरोपजगदलपुर 14 सितम्बर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के नगरपालिक निगम की महापौर सफ़िरा साहू ने पाषर्द राजेश राय पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया है। श्रीमती साहू ने इस संबंध में जगदलपुर के बोधघाट थाने में श्री राय के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है, "11.09.2024 दिन बुधवार को समय दोपहर 3.30 बजे मेरे द्वारा नगर निगम कार्यालय से बाहर निकलने के दौरान मैंने पार्षद श्री सूर्यापानी को फल दिया, जिसको देखकर राजेश राय ने मेरे गालों पर टिप्पणी की कि इसलिये ही गालों की चमक बढ़ रही है।" उन्होंने कहा, "पार्षद राजेश राय के द्वारा मुझ पर अभद्र टिप्पणी की गयी। वहीं, दिनांक 13.09.2024 दिन शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में सामान्य सभा के दौरान राजेश राय के द्वारा पुनः मुझ पर मेरे द्वारा पहनी हुई साड़ी पर टिप्पणी की गयी। उन्होंने कहा कि मस्त साड़ी पहनी हो। उक्त पार्षद द्वारा लगातार मुझ पर व्यक्तिगत अभद्र टिप्पणी किया जाकर मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। चूंकि मैं जगदलपुर शहर की महापौर होने के साथ एक महिला हूँ इस प्रकार के कृत से मुझे मानसिक रूप से परेशान हो रही हूँ।आपसे निवेदन है कि पार्षद राजेश राय के ऊपर मानसिक रूप से प्रताडित करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का कष्ट करें।"उधर, पुलिस ने आवेदन लेकर जांच की बात कही है। सं. संतोष वार्ता