मुरैना, 15 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिला मुख्यालय सहित जौरा, अंबाह और सबलगढ़ अनुभाग में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में 810 प्रकरणों का निराकरण किया गया।
आधिकारिक जानकारी में बताया गया कि मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राजाराम भारतीय तथा जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव चन्द्रशेखर जायसवाल के मार्गदर्शन में कल जिला न्यायालय मुरैना एवं तहसील न्यायालय परिसर अम्बाह, जौरा, सबलगढ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
नेशनल लोक अदालत का औपचारिक शुभारंभ विशेष न्यायाधीश अविनाश चंद्र तिवारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस शुभ अवसर पर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव चन्द्रशेखर जायसवाल, समस्त न्यायाधीशगण देवेश शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला अभिभाषक संघ मुरैना के अध्यक्ष पवन गुप्ता, सचिव मानवेन्द्र राणा तथा अन्य अधिवक्ता, न्यायिक कर्मचारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी सम्मिलित रहे।
नेशनल लोक अदालत के लिए जिला मुख्यालय मुरैना में 15 एवं तहसील मुख्यालय अम्बाह में 07, जौरा में 08 एवं सबलगढ में 07 इस प्रकार कुल 37 खण्डपीठें गठित की गई थीं। इन खण्डपीठों के समक्ष निराकरण हेतु न्यायालयों में लंबित 3563 प्रकरण रखे गये, जिनमें से कुल 810 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिनमें समझौता राशि 5 करोड़ 20 लाख 83 हजार 45 रूपये है। साथ ही प्रिलिटिगेशन के कुल 4565 प्रकरण रखे गये, जिनमें 837 प्रकरणों का निराकरण हुआ, जिनमें समझौता राशि 01 करोड 45 लाख 19 हजार 39 रूपये है।
सं बघेल
वार्ता