राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Oct 3 2024 10:59PM ग्रामीण परिवहन सेवा शीघ्र प्रारंभ होगी: सिंहसागर, 03 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि शिक्षक के दायित्व का निर्वहन करना कठिन चुनौती है एवं बगैर अनुशासन के कोई भी व्यक्ति तरक्की नहीं कर सकता, शीघ्र ही मध्यप्रदेश में ग्रामीण परिवहन सेवा प्रारंभ होगी।श्री सिंह ने यह विचार जालंधर ग्राम में स्कूल उन्नयन कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ग्रामीण परिवहन सेवा शीघ्र ही शुरू करेगी। क्योंकि जब गांव शहर से जुड़ता है तो समृद्धि आती है और गांव का विकास होता है। उन्होंने कहा कि बगैर अनुशासन के कोई भी व्यक्ति तरक्की नहीं कर सकता इसलिए हम सबको अनुशासन में रहकर आगे बढ़ते रहना है। उन्होंने कहा कि बच्चों से ज्यादा सरकार शिक्षकों की चिंता कर रही है। शिक्षक यदि अपने कर्त्तव्यों के प्रति लापरवाह रहेगा तो वह पीढ़ियों का नाश करेगा इसलिए सभी शिक्षक अपने कर्तव्यों को सही ढंग से निर्वहन करें।इस मौके पर राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, वीर तेजाजी समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गोराई ने भी संबोधित किया।सं बघेलवार्ता