Sunday, Nov 3 2024 | Time 00:19 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कोरबा में वाटरफॉल में डूबने से युवक की मौत

कोरबा 08अक्टूबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मंगलवार को एक छात्र की वाटरफॉल में डूबने से मौत हो गई।
मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया हुआ था, जहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचे और छात्र के शव को बाहर निकाला। जिसके बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, घटना बालको पुलिस थाना क्षेत्र का है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने युवक के शव को कब्जे में लिया तथा पीएम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई कर रही है।
सं.संजय
वार्ता
image