Sunday, Nov 3 2024 | Time 00:10 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भोपाल रेल मंडल ने टिकट चेकिंग अभियान से 20.24 करोड़ रुपये का अर्जित किया राजस्व

भोपाल, 08 अक्टूबर (वार्ता) पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल ने वर्तमान वित्तीय वर्ष की प्रथम छमाही में टिकट चेकिंग अभियान से 20.24 करोड़ रुपये का अर्जित किया है।
पमरे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि भोपाल रेल मंडल ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में अप्रैल से सितंबर तक टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले और बिना बुक गये सामान सहित कुल 339148 मामलों से 20.24 करोड़ रुपये अर्जित किये हैं। इसमें बिना टिकट के एक लाख 67 हजार 480 मामले, अनुचित टिकट के एक लाख 70 हजार 714 मामले और 954 बिना बुक गये सामान के मामले शामिल हैं।
उन्हाेंने बताया कि भोपाल रेल मंडल में सितंबर माह में टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट के 16 हजार 539 मामले, अनुचित टिकट के 14 हजार 685 मामले और 227 बिना बुक गये सामान के मामले पकड़े गए। इससे भोपाल रेल मंडल को 1.54 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image