राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Oct 9 2024 4:43PM सराफा व्यवसायी अन्य व्यवसाइयों को चपत लगाकर हुआ गायबरतलाम, 09 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के रतलाम में एक सराफा व्यवसायी अपने सात आठ व्यापारी साथियों को लाखों रुपयों की चपत लगाकर गायब हो गया है। व्यापारियों के साथ ही पुलिस भी अब इस व्यवसायी की तलाश में है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जीवन सोनी नाम का सराफा व्यवसायी लगभग आठ व्यापारियों के स्वर्णाभूषण लेकर फरार हुआ है। जीवन सोनी के साथ ही उसके परिवार के सदस्य भी नदारद हैं। पुलिस जीवन सोनी की तलाश में जुटी है। इस मामले में एक ज्वेलरी संचालक शशांक पुरोहित ने कल रात यहां माणकचौक थाने में जीवन सोनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।शिकायत में कहा गया है कि भाविका ज्वेलर्स का संचालक जीवन सोनी मंगलवार को दोपहर लगभग सवा बजे उसकी दुकान पर आया था और उसने कहा कि एक ग्र्राहक को सोने की चेन दिखाना है। इस पर शशांक ने 700 ग्राम वजनी 21 सोने की चेनों का एक पूरा पैकेट जीवन सोनी को दिया था। इस पैकेट की कीमत कुल 55 लाख रुपए थी। पीड़ित व्यापारी के अनुसार काफी देर हो जाने पर भी जब जीवन सोनी गहने लौटाने नहीं आया, तो शशांक ने अपने मुनीम राम सोनी को उसकी तलाश में भेजा। लेकिन वह नहीं मिला। अन्य संभावित स्थानों पर भी नहीं मिला और उसके घर पर भी ताला लगा मिला। जब घटना के बारे में अन्य व्यवसाइयों को पता चला तो, इस इस बात का खुलासा हुआ कि यह व्यवसायी सात अन्य व्यापारियों के यहां से भी गहने लेकर गया है। आरोपी ने सभी से ग्राहकों को दिखाने के नाम पर गहने लिए थे और इस तरह कुल लगभग चार किलो सोने के गहने लेकर वह नदारद हो गया।शहर में अपनी तरह का यह अनोखा मामला संज्ञान में आने के बाद माणकचौक पुलिस आरोपी जीवन सोनी की तलाश में जुट गई है। प्रारंभिक जांच के दौरान जीवन सोनी का स्कूटर रतलाम से लगभग सात किलोमीटर दूर चौपाल सागर के नजदीक मिला है। पुलिस जीवन के मित्र और परिचितों से भी पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। सं प्रशांतवार्ता