राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Oct 9 2024 6:25PM सरपंच बीस हजार रुपयों की रिश्वत लेते गिरफ्तारभोपाल, 09 अक्टूबर (वार्ता) लोकायुक्त पुलिस के दल ने आज एक सरपंच सुरेश परमार को बीस हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार भोपाल जिले के बिलखिरिया थाना क्षेत्र के झिरियाखेड़ी निवासी सतीश ठाकुर नाम के व्यक्ति की शिकायत के आधार पर सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। आवेदक ने ठेके पर कोलुआ ग्राम पंचायत में नल जल योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण कार्य किया है। कार्य पूर्ण होने पर वह सरपंच से अनापत्ति प्रमाणपत्र मांग रहा था। इसके एवज में सरपंच ने एक लाख रुपयों की रिश्वत की मांग की। सूत्रों ने कहा कि आवेदक ने इसकी शिकायत यहां लोकायुक्त पुलिस से की। मामले की प्रारंभिक तस्दीक के बाद आरोपी सरपंच को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने यह राशि रिश्वत की पहली किश्त के रूप में हासिल की थी। प्रशांतवार्ता