राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Oct 9 2024 6:38PM सहायक सचिव ने सीईओ पर प्रताड़ना के आरोप लगाकर की आत्महत्याखंडवा, 09 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की गुलगांवरैय्यत पंचायत के सहायक सचिव ने जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) पर रिश्वत मांगने और प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए वीडियो बनाया और फिर जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार कथित रूप से अपनी पांच माह की रुकी नब्बे हजार रुपयों की तनख़्वाह हासिल करने के एवज में पीड़ित से सीईओ ने एक लाख रुपये की मांग की थी। मामला मुंदी थानांतर्गत गुलगांव रैय्यत पंचायत का है, जहाँ के सहायक सचिव गजेन्द्र सिंह राठौर ने कल शाम ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पूर्व उसने अपना अंतिम कथन भी स्वयं मोबाइल फोन पर रेकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए जनपद पंचायत पुनासा की सीईओ रीना चौहान को जिम्मेदार बताया। सहायक सचिव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में वह कहते हुए सुना जा रहा है, “भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि क्या मैं उसे पैसे दे देता तो मेरी नौकरी रहती ? मैं अपने बच्चों का पालन नहीं कर पा रहा हूँ, उनको पाल-पोस नहीं रहा हूँ, उसको पांच महीने के एक लाख रुपये कैसे देता ?”पुलिस प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया कि मुंदी क्षेत्र के गुलगांव रैय्यत के सहायक सचिव रहे गजेन्द्र सिंह राठौर ने कल जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कुछ आक्षेप भी लगाए हैं। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और हम परिजनों और जिला पंचायत के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ले रहे हैं। इसमें जो भी तथ्य आएंगे, उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। प्रशांतवार्ता