राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Oct 11 2024 4:17PM ट्रेक्टर-टाली की चपेट में आने से दो युवकों की मौतहरदा, 11 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के हरदा जिले में ट्रेक्टर-ट्राली की चपेट में आने से मोटरसायकल सवार दो युवकों की मौत हो गई है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के हंडिया थाना क्षेत्र में डोंगली घाट के पास कल रात एक मोटरसायकल सामने से आ रही ट्रेक्टर-ट्राली से टकरा गई। हादसे में जिले के पचौला गांव के निवासी हरिओम (27) और घासीराम (26) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों अपने घर से मोटरसायकल से रेलवा जा रहे थे, तभी डाेंगलीघाट के पास यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शव जिला अस्पताल ले जाए गए। दोनों शव आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।सं विश्वकर्मावार्ता