राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Oct 14 2024 4:42PM पुलिसकर्मी के परिजनों की हत्या के विरोध में नगर बंद,आगजनी,हमलासूरजपुर14 अक्टूबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या के विरोध में गुस्साई जनता सड़कों पर उतर आई और नगर बंद का ऐलान कर दिया। उग्र भीड़ ने मौके पर पहुंचे एसडीएम पर भी हमला कर दिया जो किसी प्रकार अपनी जान बचा कर पास के थाना में शरण ली।उग्र भीड़ के आक्रोश का शिकार इस घटना के आरोपी व कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन एनएसयूआई के जिला सचिव कुलदीप साहू बने जिनके घर में आग लगा दी गयी। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के साथ आरोपी की कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं।कुलदीप के घर में लगी आग बुझाने फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित लोगों ने आग बुझाने से रोक दिया। इस बीच स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहुंचे एसडीएम पर भी भीड़ ने हमला कर दिया, जिससे उन्हें भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। बताया जाता है कि घटना की सूचना मिलते ही सूरजपुर के एसडीएम मौके पर पहुंचे और भीड़ से आग बुझाने की अपील की। लेकिन जनता का गुस्सा इतना था कि एसडीएम को पीटने लगे। किसी तरह एसडीएम अपनी जान बचाकर पुलिस स्टेशन तक पहुंचे।गौरतलब है कि घटना रविवार रात की है जब तालिब शेख ड्यूटी पर थे। घर लौटने पर उन्होंने पाया कि उनकी पत्नी मेहू फैज (38) और बेटी आलिया शेख (12) घर में नहीं थीं, जबकि घर में खून के छींटे चारों ओर फैले थे। उन्होंने तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और हत्यारों की खोजबीन शुरू की गई।सं.संजयवार्ता