Friday, Dec 6 2024 | Time 04:59 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कांग्रेस विधायक की भगवान शिव को लेकर आपत्तिजनक भाषा, शर्मा ने पूछा राहुल से सवाल

भोपाल, 17 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस के विधायक बाबू जंडेल द्वारा भगवान शिव के लिए आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मचे बवाल के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से पूछा है कि क्या सनातन का अपमान ही कांग्रेस का एजेंडा है।
श्री शर्मा ने वायरल वीडियो के संदर्भ में यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस की सनातन को खत्म करने की मानसिकता दिखाई देती है। कांग्रेस विधायक किस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। राहुल गांधी बताएं कि ये मुहब्बत की दुकान है या गाली की।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक विधायक द्वारा भगवान शंकर पर इस प्रकार की टिप्पणी पर भी कांग्रेस के नेता चुप्पी साधे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी पता चला कि कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इससे जुड़े सवाल का उत्तर ही नहीं दिया। देश कांग्रेस से पूछना चाहता है कि क्या कांग्रेस गाली की दुकान बन गई है। सनातन को खत्म करना और हिंदू देवी देवताओं का लगातार अपमान करना ही क्या पार्टी का एजेंडा है। क्या राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इससे सहमत हैं। कांग्रेस इसका जवाब दे या बाबू जंडेल के खिलाफ वो क्या कार्रवाई कर रही है, ये बताए।
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कथित तौर पर नशे में दिखाई दे रहे हैं और भगवान शंकर के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए सुनाई दे रहे हैं।
गरिमा
वार्ता
image