राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Oct 17 2024 4:02PM रायपुर में बदमाशों ने युवक से 20 लाख रुपये लूटेरायपुर 17 अक्टूबर (वार्ता ) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मुजगहन इलाके में गुरुवार को दिन दहाड़े एक युवक से अज्ञात बदमाशों ने 20 लाख रुपए लूट लिये। यह घटना वेंकट अस्पताल के सामने हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक अपने काम से जा रहा था, तभी बदमाशों ने उसे वेंकट अस्पताल के पास घेर लिया और उससे 20 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। मुजगहन थाना क्षेत्र की अपराध शाखा की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।सं. उप्रेतीवार्ता