राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Oct 29 2024 8:12PM भाजपा हताशा में कांग्रेस प्रत्याशी शर्मा के खिलाफ षडयंत्र रच रहा:चौबेरायपुर 29 अक्टूबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता रविन्द्र चौबे ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रायपुर दक्षिण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा की लोकप्रियता से घबराकर उनका नामांकन रद्द करने के हरसंभव उपाय कर रही है।श्री चौबे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि चुनाव की शुरूआत हो चुकी है। नामांकन पत्र दाखिल हो चुका है। श्री शर्मा को लोकप्रियता के कारण जनसमर्थन मिल रहा है। भाजपा पता नहीं आकाश शर्मा के जनसमर्थन से बदली-बदली क्यों दिखाई दे रहा है? श्री शर्मा के नामांकन निरस्त करने के लिये आवेदन देने का प्रयास किया गया। उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के जानकारी होने के बावजूद भी भाजपा के मन में क्यों डर समा गया है। श्री आकाश शर्मा का नामांकन रद्द करने के लिये भाजपा ने झूठा प्रयास किया।पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू ने कहा कि हमारे चुनाव प्रचार को देखकर भाजपा घबरा गयी है और जिस तरह से हरकते कर रही है और जिसप्रकार आकाश शर्मा के नामांकन रद्द करने की कोशिश की गयी। नामांकन रद्द कराने के लिये भाजपा के नेता निर्वाचन गये थे पर वहां उनको सफलता नहीं मिली। एक ऐसे मुद्दे को लेकर हमारे कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला के खिलाफ आज थाने में जाकर रिपोर्ट लिखा रहे हैं। भाजपा के नेताओं को उनकी सरकार होते हुये भी थाने जाने की जरूरत पड़ रही है और ऐसे झूठे आरोप लगा रहे है जो उनकी तस्वीर है तथा उसके माध्यम से क्या बताना चाह रहे है? क्या संदेश देना चाहते है? झूठा एफआईआर दर्ज कराने भाजपा की आदत है। खान साहब की सुनील सोनी से मुलाकात हुयी, उस समय की पेपर कटिंग भी है, यह सब बाते सामने आयेगी। दक्षिण का उपचुनाव निष्पक्ष होना चाहिए और कोई भी घटना न हो इसलिये शासन और प्रशासन को तैयार रहना चाहिये। जिस पर कार्रवाई होनी चाहिये उस पर कार्रवाई नहीं हो रही और जिस पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिये उस पर कार्रवाई करने का षडयंत्र रचा जा रहा है। जनता से निवेदन करना चाहता हूं कि अफवाहों से सावधान रहिये और मेरा आग्रह है कि पहले असलियत को जानने की कोशिश कर ही कोई कदम उठानी चाहिए। सं.संजयवार्ता