Saturday, Dec 7 2024 | Time 13:59 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


फर्नीचर शोरुम और गोदाम में लगी आग, सामान जलकर खाक

भिंड, 31 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गोहद में भीड़भाड़ वाले कोट का कुआं रोड इलाके में तीन मंजिला फर्नीचर शोरूम और गोदाम में आग लग गयी, जिससे शोरूम और गोदाम में रखा फर्नीचर, एसी, कूलर, फ्रिज आदि सामान जल गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात्रि लगी आग की सूचना के बाद गोहद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) सौरभ कुमार पहुंच गए। उन्होंने तुरंत गोहद नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना दी। नगर पालिका की फायर ब्रिगेड खराब होने के कारण मालनपुर की दमकल को सूचना दी गई, लेकिन वहां से एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक तीनों मंजिल पर आग फैल चुकी थी। हालांकि बाद में आग पर काबू पा लिया गया। आग से शोरूम और गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया है।
सं बघेल
वार्ता
image