Wednesday, Jan 15 2025 | Time 15:24 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से

भोपाल, 12 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आगामी 16 दिसंबर को प्रारंभ होगा।
विधानसभा सचिवालय के अनुसार इस पांच दिवसीय सत्र का समापन 20 दिसंबर को होगा। इस दौरान प्रश्नोत्तर के अलावा शासकीय और अशासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे। सत्र के संबंध में विधिवत अधिसूचना आज ही जारी की गयी है।
मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का चतुर्थ सत्र सोमवार, 16 दिसंबर से आरंभ होकर शुक्रवार, 20 दिसंबर तक
चलेगा। राज्यपाल द्वारा अनुमोदित तदाशय की अधिसूचना विधानसभा सचिवालय द्वारा आज जारी कर दी गई है। विधान सभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह के अनुसार इस 5 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 5 बैठकें होंगी, जिसमें महत्वपूर्ण शासकीय कार्य संपादित किए जायेंगे।
इस हेतु विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 20 नवंबर, 2024 तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 5 दिसंबर तक प्राप्त की जावेंगी। जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण, नियम 267- क के अधीन सूचनाएं विधानसभा में 10 दिसंबर से कार्यालय में पूर्वान्ह 11:00 बजे अपराह्न 4:00 तक प्राप्त की जावेंगी।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का यह चतुर्थ सत्र होगा।
नाग
वार्ता
image