राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Nov 13 2024 9:52AM यादव ने की मतदान की अपीलभोपाल, 13 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज झारखंड राज्य और मध्यप्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे मतदान के बीच इन सभी स्थानों के मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है।डॉ यादव ने एक्स पर पोस्ट किया कि बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित मतदाताओं से विनम्र निवेदन है कि आज उपचुनाव में मतदान अवश्य करें। लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं की सहभागिता से ही लोकतंत्र मजबूत होगा और क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।वहीं झारखंड के मतदाताओं से डॉ यादव ने एक्स पोस्ट में कहा, ''चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है। आज झारखण्ड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान का महत्वपूर्ण अवसर है। प्रदेश के सभी नागरिकों से विनम्र अपील है कि अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें, यह आपका कर्तव्य भी है। प्रदेश के विकास और लोकतंत्र की सुदृढ़ता के लिए मतदान अवश्य करें।''गरिमावार्ता