राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Nov 14 2024 5:30PM नॉन इंटलॉकिंग के चलते रेलगाड़ियां होगी प्रभावितभोपाल, 14 नवंबर (वार्ता) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के करकेली स्टेशन में नान इंटरलॉकिंग कार्य होने के चलते पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) की कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा।पमरे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में अधोसंरचना विकास के लिये दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के करकेली स्टेशन में प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप पमरे से प्रारंभ या टर्मिनेट होने वाली तथा गुजरने कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। उन्होंने बताया कि 16 से 19 नवंबर तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 17 से 20 नवंबर तक रद्द रहेगी। बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 15 से 19 नवंबर 2024 तक रद्द रहेगी। रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 16 से 20 नवंबर तक रद्द रहेगी। रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 18 नवंबर को रद्द रहेगी। चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 19 नवंबर को रद्द रहेगी। कटनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर 16 से 19 नवंबर तक रद्द रहेगी। चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर 17 से 20 नवंबर तक रद्द रहेगी।इसीप्रकार पमरे से गुजरने वाली दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपूर सेन्ट्रल एक्सप्रेस 17 नवंबर को रद्द रहेगी। कानपूर सेन्ट्रल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपूर सेन्ट्रल-दुर्ग एक्सप्रेस 18 नवंबर को रद्द रहेगी। दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18205 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस 14 नवंबर को रद्द रहेगी। नवतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18206 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 16 नवंबर को रद्द रहेगी।विश्वकर्मा वार्ता