Wednesday, Jan 15 2025 | Time 14:03 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


माधव राष्ट्रीय उद्यान शीघ्र टाइगर रिर्जव बनने वाला है-सिंधिया

शिवपुरी, 30 नवंबर (वार्ता) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में माधव राष्ट्रीय उद्यान की चंदपाठा झील में जलकुंभी फैल जाने के कारण उसको हटाने के लिए मिले डीवीडी मशीन का उद्घाटन किया।
श्री सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि शिवपुरी का माधव राष्ट्रीय उद्यान शीघ्र ही टाइगर रिजर्व बनने वाला है। अभी इसमें तीन बाघ हैं तथा फरवरी मार्च तक इसमें दो बाघ और छोड जाएंगे। उन्होंने बताया कि मणि खेड़ा जल आवर्धन योजना के पाइप बदले जा रहे हैं और पूरे शहर को पानी मिल सके इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अपने लोकसभा क्षेत्र में ललितपुर से चंदेरी रेल लाइन के लिए स्वीकृति दिलाई है। प्रारंभिक चरण में इसका सर्वे किया जाएगा। शिवपुरी में सेवा के लिए लगने वाली फैक्ट्री का भूमि आवंटन भी शीघ्र होगा इसके साथ ही बदरवास के जैकेट उद्योग के लिए भूमि का आवंटन शीघ्र किया जाएगा। शिवपुरी हवाई अड्डे के लिए जमीन के अधिकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और यह सब काम होते ही इसका निर्माण भी शीघ्र होगा।
उन्होंने कहा कि गलत काम करने वाले माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिये। इसके बाद श्री सिंधिया ने शिवपुरी में अनेक स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत की।
श्री सिंधिया मधुमक्खियों के हमले से बाल बाल बचे, जबकि कुछ कार्यकर्ता मधुमक्खियों के हमले से घायल हो गये।
सं नाग
वार्ता
image