Wednesday, Jan 15 2025 | Time 14:48 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सामंजस्य और आपसी सहयोग से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करना संभव: शुक्ल

भोपाल, 10 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सामंजस्य और आपसी सहयोग से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करना संभव है।
श्री शुक्ल ने अपोलो सेज हॉस्पिटल परिसर में ‘ओरल कैंसर डिटेक्शन और डेंटल ट्रीटमेंट वैन’ सेवा का शुभारंभ किया। यह मोबाइल वैन अत्याधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस है, जो मुंह के कैंसर की शीघ्र पहचान और संपूर्ण दंत चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में सक्षम है। इस पहल को डेनेशिया ग्रुप और रोटरी क्लब के सहयोग से संचालित किया जा रहा है, यह वैन विशेष रूप से उन नागरिकों की सेवा के लिए समर्पित है जो आर्थिक अथवा भौगोलिक कारणों से चिकित्सा सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं।
इस वैन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों और भोपाल के आस-पास के जिलों कर कैंसर एवं दंत रोगों की पहचान और उपचार की सुविधाएँ उपलब्ध कराना है।
बघेल
वार्ता
image