Saturday, Feb 8 2025 | Time 06:35 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


चारपहिया वाहन के बोरवेल मशीन से टकराने से दो युवकों की मौत, दो अन्य घायल

भोपाल, 04 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोहेफिजा इलाके में एक चारपहिया वाहन सड़क पर खड़ी बोरवेल मशीन से टकरा गया, जिससे दो युवकों की मौत हो गई और दो अन्य युवक घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में एयरपोर्ट रोड पर स्थित स्पंदन अस्पताल के पास कल रात एक चारपहिया वाहन सड़क पर डिवाइडर से सटकर खड़ी बोरवेल मशीन से टकरा गया। इस हादसे में उत्तरप्रदेश के ललितपुर जिले के जखोरा थाना क्षेत्र के निवासी नमन कौशिक (18) तथा सेतू यादव (30) की मौत हो गई, जबकि शैलेष गुप्ता औरमनू रैकवार घायल हो गए। घायलों का उपचार हमीदिया अस्पताल में किया जा रहा है। हमीदिया अस्पताल की कैंटीन के काम करने वाले चारों युवक कैंटीन का कचरा लेकर उसे फेंकने के लिए चार पहिया वाहन से निकले थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image