राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jan 18 2025 10:09PM प्रदेश सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए कर रही कार्य:चौहानआगरमालवा, 18 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए मिशन मोड पर कार्य कर रही है। श्री चौहान ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि महिला, गरीब, युवा एवं किसान का जीवन बेहतर बनाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि आगर-मालवा जिले के 45 हजार हितग्राहियो को अपनी भूमि का अधिकार पत्र मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्यप्रदेश के 15 लाख 63 हजार से अधिक हितग्राहियों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत सम्पत्ति कार्ड का ई-वितरण किया है।इस अवसर पर विधायक आगर श्री मधु गहलोत, नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन पटेल कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, लाभार्थी और नागरिक उपस्थित रहे।नागवार्ता