राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jan 21 2025 7:12PM महिला के साथ मारपीट करने वाले लिपिक की तलाश जारीभिंड, 21 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड जिले की गाेहद तहसील में सरकारी कार्यालय में एक महिला के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार करने वाले लिपिक को पुलिस तलाश रही है, हालाकि उसे निलंबित कर दिया गया है और गोहद पुलिस ने उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी लिपिक नवल किशोर गौड़ को गोहद पुलिस तलाश रही है। आरोप है कि उसने अपने कार्यालय में अनुसूचित जाति की एक महिला के साथ मारपीट की और यहां तक कि उस पर जूता भी उठाया। महिला जमीन संबंधी काम के लिए गयी थी और उसने काम के एवज में पूर्व में दी गयी रिश्वत की राशि लगभग दस हजार रुपए वापस करने की मांग की, क्योंकि उसका कार्य नहीं हो सका था। सूत्रों ने कहा कि इस बात को लेकर कल कार्यालय में ही विवाद बढ़ा और आरोपी लिपिक ने महिला के साथ मारपीट की। महिला बचने के लिए गुहार लगाती रही। इस बीच किसी व्यक्ति ने इस घटना का मोबाइल फोन से वीडियो बनाकर इसे वायरल कर दिया। इसके बाद गोहद पुलिस ने लगभग 55 वर्षीय महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। दूसरी ओर प्रशासन ने आरोपी को तत्काल निलंबित कर दिया। सूत्रों ने कहा कि घटना गोहद तहसील कार्यालय की है और घटना के बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल भी ले जाया गया था। इलाज के बाद उसे घर जाने दिया गया। इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया एक्स पर संबंधित वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि गोहद तहसील में बाबू ने दलित महिला से रिश्वत लेकर भी उसका काम नहीं किया। महिला ने विरोध किया तो उसे थप्पड़ और जूते मारे गए। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में सरकारी तंत्र में “करप्शन और कमीशन” को ऑक्सीजन दी जा रही है। इसकी कीमत निर्दोष दलित परिवार सबसे ज्यादा चुका रहे हैं। टीम प्रशांतवार्ता