Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:42 Hrs(IST)
image
मुम्बई


हरियाणा की मंडियों में 66़ 95 लाख टन धान पहुंचा

चंडीगढ़, 19 नवम्बर(वार्ता) हरियाणा की मंडियों में अब तक 66.95 लाख टन से अधिक धान की आवक हुई है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रवक्ता आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धान की कुल आवक में से सरकारी खरीद एजेंसियों ने 58.50 लाख टन से अधिक और मिलरों एवं डीलरों ने 8.44 लाख टन से अधिक धान की खरीद की ।
प्रवक्ता ने बताया कि कुल आवक में से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 27.18 लाख टन से अधिक, हैफेड ने 19.17 लाख टन से अधिक, हरियाणा भांडागार निगम ने 6.40 लाख टन से अधिक, कृषि उद्योग निगम ने 5.55 लाख टन से अधिक और भारतीय खाद्य निगम ने 19,585 टन धान की खरीद की है।
उन्होंने बताया कि अब तक करनाल जिले में सर्वाधिक 14.47 लाख टन से अधिक धान की आवक हुई जबकि कुरूक्षेत्र में 11.93 लाख टन से अधिक धान की आवक हुई। कैथल में 8.58 लाख टन से अधिक, अंबाला में 7.86 लाख टन से अधिक, फतेहाबाद में 8.22 लाख टन, यमुनानगर में 6.04 लाख टन से अधिक, जींद में 3.71 लाख टन से अधिक, सिरसा में 2.07 टन, पानीपत में 1.30 लाख टन, पंचकूला में 1.30 लाख टन से अधिक, पलवल में 78,596 टन, रोहतक में 32,673 टन, झज्जर में 28,549 और गुरुग्राम में 2459 टन धान की आवक हुई है।
महेश, यामिनी
वार्ता
There is no row at position 0.
image