Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:44 Hrs(IST)
image
मुम्बई


‘दागी‘ खैरा को सत्र बढ़ाने की मांग करने का नैतिक अधिकार नहीं : सिक्की

चंडीगढ़, 19 नवंबर (वार्ता) कांग्रेस की पंजाब इकाई के महासचिव और खडूर साहिब से विधायक रमनजीत सिंह सिक्की ने आज कहा कि ‘दागी‘ सुखपाल सिंह खैरा को पंजाब विधानसभा के सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
श्री सिक्की ने यहां जारी बयान में कहा, “यह विडंबना ही है कि जिस व्यक्ति के सदन (विधानसभा) में बैठने के अधिकार पर सवालिया निशान लगा हो, वह सत्र की अवधि को बढ़ाने की मांग करे।“
कांग्रेस विधायक ने कहा कि श्री खैरा को इसी का शुक्र मनाना चाहिए कि विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी बात सुन ली वरना नशा तस्करी के मामले के आरोपी को पंजाब विधानसभा के परिसर में प्रवेश तक का अधिकार नहीं होना चाहिए।
श्री सिक्की ने आराेप लगाया कि श्री खैरा को पता है कि विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में उनके गिने-चुने दिन बाकी हैं क्योंकि उनकी अपनी पार्टी में ही बगावत का माहौल है।
श्री सिक्की ने कहा कि इसका संकेत श्री खैरा के इस बयान से भी मिलता है कि जब पार्टी का शीर्ष नेतृत्व दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को बचा रहा है तो वह (श्री खैरा) क्यों इस्तीफा दें।
महेश, यामिनी
वार्ता
There is no row at position 0.
image