Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:46 Hrs(IST)
image
मुम्बई


वर्ल्ड हर्बल फॉरेस्ट को लेकर पतंजलि से एमआेयू 18 जनवरी को

चंडीगढ़ 16 जनवरी(वार्ता) हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि मोरनी हिल्स में वर्ल्ड हर्बल फॉरेस्ट विकसित करने को लेकर पतंजलि योगपीठ के साथ 18 जनवरी को इस आशय के एक समझौते पर
हस्ताक्षर किये जाएंगे।
श्री विज ने बताया कि करीब 53 हजार एकड़ क्षेत्र में प्रस्तावित इस हर्बल फॉरेस्ट देश में पाई जाने वाली लगभग 25000 प्रजातियों के औषधीय पौधों का रोपण कलस्टर में किया जाएगा। हर्बल फॉरेस्ट के विकसित होने से मेडिकल टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।
रमेश देवेन्द्र
वार्ता
There is no row at position 0.
image